Showing posts with label #AsaramBapu Ji. Show all posts
Showing posts with label #AsaramBapu Ji. Show all posts

Thursday, 11 February 2021

Parents Worship Day - 14 February

"करते हैं जो मातृ-पितृ पूजन, धन्य हो जाता उनका जीवन।" पूज्य संतश्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा हरिद्वार में गंगा किनारे आयोजित "मातृ-पितृ पूजन" कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।


दिनांक - 11 फरवरी
स्थान - गंगा किनारे, ठोकर नंबर- 1
सप्तसरोवर, हरिद्वार
समय - दोपहर 2 बजे से


Mysterious Footprints - Har Ki Pauri - Haridwar

हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर मिले रहस्यमयी पद्चिन्ह। कुंभ से ठीक पहले इनका दिखना शुभ संकेत माना जा रहा है। किसके हैं ये पद्चिन्ह - जानने के लिये देखें वीडियो 👇

Wah Guru Ji

सद्गुरु और सच्चे शिष्य को पंजाब की धरती ने जितना समझा है, कहीं और मिलना मुश्किल है। इसका कारण, गुरु नानकदेवजी से लेकर गुरु गोविंद सिंह तक की वो गुरु परम्परा जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के सबको हृदय से लगाया और गीत हमेशा परब्रह्म परमात्मा का ही गाया।

"वाह गुरू वाह वाह गुरू"


Subscribe Our YouTube Channel :

Mahakumbh Mela 2021 - Haridwar

हरिद्वार में महाकुंभ- 2021 के शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं परंतु इस बार कोविड-19 के कारण यह केवल 48 दिन का ही होगा और इसके लिए अखाड़ा परिषद् भी अपनी स्वीकृति दे चुकी है। वैसे तो हर बार कुंभ का प्रथम स्नान 14 जनवरी, मकर संक्रांति को होता है परन्तु इस बार प्रथम स्नान, आधिकारिक रूप से 11 मार्च, महाशिवरात्रि को होगा।


कुंभ में सुरक्षा की दृष्टि से मेला प्रशासन हर पहलू से अपनी पूरी तैयारी में लगा हुआ है। जनता की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। सेंट्रल, पैरामिलिट्री फोर्स, एसएसबी, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसी के साथ प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं।


विश्वप्रसिद्ध आयोजन महाकुंभ में आतंकी आशंका पर पूरी तरह से सतर्कता बरते जाने के लिए इंतजाम किये गए हैं। संदिग्ध व्यक्ति कोई विस्फोटक सामग्री छिपाकर ना ला सकें उसके लिये मेला क्षेत्र में डॉग स्क्वाड को तैनात किया गया है। कुंभ में आतंकवादी या असामाजिक तत्व अगर कोई खतरनाक विस्फोटक लाने का प्रयास करेगा तो पहले उन्हें स्निफर डॉग्स से निपटना होगा। प्रशासन किसी भी तरह की कोई चूक नहीं चाहता।


Subscribe Our YouTube Channel: 

http://www.youtube.com/ReportingDuoOfficial


Facebook Page: http://www.facebook.com/ReportingDuo


Twitter ID : http://www.twitter.com/@ReportingDuo







Birla Ghat - S.S. Ghatwale Baba - Haridwar

आप अगर हरिद्वार में हैं और आपने बिरला घाट आकर, प्रसिद्ध संतश्री घाट वाले बाबा की समाधि स्थल के दर्शन नहीं किये तो आपका हरिद्वार आना व्यर्थ है। हरकी पौड़ी से, बिड़ला घाट की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है। तीर्थनगरी व मां गंगा के दर्शन तो बढ़िया हैं ही, आप यदि आध्यात्मिकता की खोज में हैं तो आपकी यह खोज घाट वाले बाबा की समाधि पर आकर पूरी हो सकती है। समाधि स्थल पर आकर ऐसी असीम शांति मिलती है कि मन वापसी का रास्ता भूलने लगता है।


घाट वाले बाबा कहा करते थे, "मैंने विचित्र और पेचीदे मार्गों से उन तत्वों की खोज की जो मुझे ईश्वर तक पहुंचा सके, प्रत्येक नई सड़क से जिस पर कि चला, तत्व को दूर ही पाया। मैं (थक कर) बैठ गया, इस तरह से जब नि:स्तब्धता की दशा विद्यमान थी और संयोगवश अपने भीतर ध्यान किया तो इस अंतर्दृष्टि से मुझे सब कुछ मिल गया जिसकी मैं खोज में था और मेरी आत्मा ने सबको व्याप्त कर दिया।"


तत्वज्ञान पर बाबाजी का सत्संग आज भी सांयकालीन संध्या में, कैसेट्स के माध्यम से सुना जाता है।


Subscribe Our YouTube Channel: 

http://www.youtube.com/ReportingDuoOfficial


Facebook Page: http://www.facebook.com/ReportingDuo


Twitter ID : http://www.twitter.com/@ReportingDuo


















Ashram Haridwar Darshan - 1-1-2021

1 जनवरी 2021, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस। सुबह के दस बजे का समय, ठंड से ठिठुरती हुई तीर्थनगरी, हरिद्वार। कोहरे के बीच दर्शन दे रहे सूर्यदेव मानो बर्फ में से निकल कर आ रहे हों। यह दृश्य है संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार का। आप भी आनन्द लीजिए।


Subscribe Our YouTube Channel: 

http://www.youtube.com/ashramharidwarofficial


Facebook Page: http://www.facebook.com/AshramHaridwar

Guru Tegh Bahadur Ji

"गुरु तेग बहादुर बोलिया सुनो सिक्खों बड़भागीया, 

धड़ दीजै धर्म न छोड़िये।"


आज से लगभग 400 वर्ष पूर्व 21 से 27 दिसंबर के बीच दसवीं पातशाही गुरु गोविंद सिंहजी का पूरा परिवार राष्ट्र व धर्म के लिए बलिदान हो गया था। ऐसा बलिदान देने वाली विभूतियों को हमारा शत्-शत् नमन।


माता गुर्जरी और दोनों छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को कैद कर, दिसम्बर महीने की रात भर ठंड में रखने के बाद सुबह जब वजीर खां के सामने पेश कर उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करने को कहा गया, तो बिना किसी हिचकिचाहट के दोनों साहिबजादों ने ज़ोर से जयकारा लगाया “जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल”। यह देख सब दंग रह गये।


वजीर खां की मौजूदगी में ऐसा करने की कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता था लेकिन गुरुजी के नन्हें लाल, जिनकी आयु लगभग 8 साल और 6 साल थी, ऐसा करते समय एक पल के लिए भी नहीं डरे। सभा में मौजूद मुलाज़िमों ने साहिबजादों को वजीर खां के सामने सिर झुकाकर सलामी देने को कहा, इस पर दोनों ने सिर ऊंचा करके जवाब दिया कि "हम अकाल पुरख और अपने गुरु पिता के अलावा किसी के सामने भी सिर नहीं झुकाते। ऐसा करके हम अपने दादा की कुर्बानी को बर्बाद नहीं होने देंगे, यदि हमने किसी के सामने सिर झुकाया तो हम अपने दादा को क्या जवाब देंगे जिन्होंने धर्म के नाम पर सिर कलम करवाना सही समझा, लेकिन झुकना नहीं।"


Subscribe Our YouTube Channel: 

http://www.youtube.com/ReportingDuoOfficial


Facebook Page: http://www.facebook.com/ReportingDuo


Twitter ID : http://www.twitter.com/@ReportingDuo


Khumbh Preparation at Haridwar

हर की पौड़ी, हरिद्वार में जोर-शोर से चल रही कुंभ की तैयारी। गंगाजी का निर्मल व शीतल जल देता है अद्भुत शांति। कुंभ का प्रथम स्नान 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन।


Karthik Purnima and Gurunanak Jayanti

कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरुनानक जयंती की आप सभी को हार्दिक बधाई। संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार आज कार्तिक पूर्णिमा पर दियों के प्रकाश से जगमगाया। साथ ही आश्रम वटवृक्ष के मध्य दर्शन देते चन्द्रदेव।

Subscribe Our YouTube Channel: 

http://www.youtube.com/ashramharidwarofficial


Facebook Page: http://www.facebook.com/AshramHaridwar