“प्रेरणा तीर्थ यात्रा” - प्रेरणामूर्ति श्रीभारती श्रीजी
सौराष्ट्र की “प्रेरणा तीर्थ यात्रा” के पांचवें दिन आज प्रेरणामूर्ति श्रीभारती श्रीजी पूज्यपाद संत श्री लीलशाहजी महाराज के आश्रम में दर्शन करते हुए। वेरावल नगरपालिका अध्यक्ष ने श्रीजी के दर्शन कर उन्हें फल भेंट किये। सोमनाथ से गिर जाते हुए रास्ते में आदिवासियों व उनके बच्चों को देख कर श्रीजी का हृदय पसीज उठा। उन्होने बच्चों से गुटखा छुड़ाने का संकल्प करवाया और उन्हें प्रसाद भी दिया।
No comments:
Post a Comment