Tuesday, 14 November 2017

Bright Students Of Gurukul - #ChildrensDay

पूज्य संतश्री आशारामजी बापू ने वैदिक भारतीय संस्कृति का पुर्नजागरण करने हेतु जिस गुरूकुल परम्परा का फिर से आरम्भ किया, उन गुरूकुलों के विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में निरन्तर बुलन्दियों को छू रहे हैं। 

इससे समाज में जागरूकता तो आ ही रही है साथ ही अन्य विद्यालय भी अपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिये इस वैदिक पद्धति को अपनाने लगे हैं। 

पूज्य बापूजी के साधक इस सेवा में भी पीछे नहीं हैं। वे विद्यालयों में जा-जाकर विद्यार्थियों को पूज्य बापूजी का दिया खजाना "योग व उच्च संस्कार" बाँट रहे हैं।

Must Watch:
"Yog aur Uchh Sanskar" program in MOUNT MARRY SCHOOL, Haridwar by the disciples of Sant Shri Asharam Ji Bapu:

No comments:

Post a Comment