पूज्य बापूजी को व्हील चेयर पर कोर्ट में पेशी पर लाये जाने के बाद से पूरे देश में आक्रोश है। इस देश में कानून का यह हाल है कि आरोप सिद्ध हो गया, सजा भी घोषित हो गयी पर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और निर्दोष हिन्दू संत श्री आशारामजी बापू जो सिर्फ आरोपी हैं व आरोप आज तक सिद्ध भी नहीं हुआ, कोई सबूत नहीं मिल पाया उनका स्वास्थय इतना खराब है कि वो चल भी नहीं पा रहे फिर भी Medical Grounds पर उनको Bail नहीं दी जा रही.......आखिर क्यों? राजनैतिक स्वार्थों के लिये सब इतने अंधे हो गये हैं कि एक निर्दोष संत की पीड़ा किसी को दिखाई नहीं दे रही। और क्या होगी अन्याय की पराकाष्ठा????
No comments:
Post a Comment