Vishva Hindu Parishad celebrates Tulsi Pujan Divas
विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा मनाया गया “तुलसी पूजन दिवस।“
पूज्य संतश्री आशारामजी बापू ने 25 दिसम्बर को “तुलसी पूजन दिवस” के रूप में मनाये जाने की जो पहल की, उसका पूरे विश्व में खूब स्वागत हो रहा है। तुलसी के आध्यात्मिक महत्व के साथ - साथ इसके वैज्ञानिक व औषधीय गुण भी प्राणीमात्र के लिये बहुत ही लाभदायक हैं। भारतीय संस्कृति को फिर से जागृत करने में पूज्य बापूजी का यह एक और अनूठा योगदान है।
No comments:
Post a Comment