Tuesday, 19 June 2018

संतश्री आशारामजी बापू आश्रम नई टिहरी

आईये देखते हैं कुछ तस्वीरें संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, नई टिहरी की...

नई टिहरी में, श्रीसतीश भाईजी के सान्निध्य में 13 और 14 जून, दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन जम कर बारिश हुई और आश्रम के अन्दर भाईजी द्वारा कराये गये गहरे ध्यान व सत्संग ने साधकों के हृदयों को भिगो कर रख दिया। पूज्य बापूजी के साथ बिताये दिनों की यादों तथा साधना के अनुभवों के साथ भाईजी ने सभी को बाँध दिया। हिमालय में साधना के लिये नई टिहरी आश्रम बहुत बढ़िया विकल्प है। अन्तिम दिन साधकों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई।















No comments:

Post a Comment