"अधर्म पर धर्म की विजय का नाम है" - #विजयादशमी @HinduAmerican
बिना मुहूर्त का मुहूर्त। इस दिन विजय दिलाने वाले ग्रह व नक्षत्र, विजय दिलाने में सहायता करते हैं। अतः इस शुभ समय का लाभ अवश्य लेना चाहिए। #HappyDussehra
दशहरा की शाम को स्नान करके धुले हुए कपड़े पहनकर, जोत जगा कर निम्न मंत्रों की एक या दो माला करें:-
1. राम रामाय नमः ।
2. ऊँ अपराजितायै नमः ।
3. पवन तनय बल पवन समाना,
बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना।
कवन सो काज कठिन जग माहीं,
जो नहीं होत तात तुम पाहीं।।
बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना।
कवन सो काज कठिन जग माहीं,
जो नहीं होत तात तुम पाहीं।।
4. गुरु मंत्र।
आईये पूज्य संतश्री आशारामजी बापू से जानते हैं "दशहरे" का महत्व तथा आध्यात्मिक लाभ 👇
No comments:
Post a Comment