आज संतश्री आशारामजी बापू आश्रम हरिद्वार, में धनतेरस के शुभ अवसर पर गरीब व पिछड़ी सपेरा बस्ती के बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिये दिवाली के निमित्त भण्डारे का आयोजन किया गया।
हरिद्वार आश्रम से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस बस्ती में पूज्य गुरुदेव भी सन् 2009 में पधारे थे व पानी की कमी से त्रस्त बस्ती वालों के अनुरोध पर, बस्ती में हैंडपंप लगवाया था। आज वीडियो सत्संग व भजन-कीर्तन के पश्चात् भोजन प्रसादी तथा दीवाली की सामग्री के साथ ही सभी को दक्षिणा भी प्रदान की गई।
Subscribe Our YouTube Channel:
Facebook Page:
Twitter ID :
BLOGGER ID: http://ashramharidwar.blogspot.com








No comments:
Post a Comment