Thursday, 26 December 2019

Tulsi Pujan Divas - AshramHaridwar

संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में कल 25 दिसंबर को "तुलसी पूजन दिवस" मनाया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती गीतांजलि जखमोला भी पधारीं।

कड़ाके की ठंड के बावजूद छोटे-छोटे बच्चे भी तुलसी पूजन करने आश्रम पहुँचे।

Subscribe Our YouTube Channel :

Tulsi Pujan Divas - 25-December

All of us need positive energy. Tulsi is a good source of it. Pujya Bapuji initiated "TulsiPujanDiwas" on 25th December.

संतश्री आशाराम बापूजी सत्संग में तुलसी की महत्वपूर्ण उपयोगिता के बारे में तो बताते ही हैं, और अब नकारात्मक ऊर्जा से तुलसी कैसे करती है रक्षा, बता रही है ऊर्जा नापने वाली मशीन।

पूरा वीडियो देखने के लिये लिंक पर क्लिक करें:
👇

Wednesday, 18 December 2019

Avataran Divas - Prernamurti - 15-August-2019

अवतरण दिवस पर प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी ने की एक अनोखी शुरुआत।

माँस-मदिरा तथा फिल्मी गानों के अश्लीलतापूर्ण वातावरण के विपरीत, सत्संग व कीर्तन कर मनाई अवतरण दिवस की पूर्व संध्या- "कीर्तन नाईट विद कैम्पफायर"। समाज को मिला शांति, प्रेम व सौहार्द का उपहार।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भक्तों द्वारा भेंट की गई, गाय के गोबर से बनी जैकेट पहन और नर्मदा नदी को 1700 फीट लम्बी चुनरी अर्पण कर, "श्रीजी" ने राष्ट्र को पर्यावरण संरक्षण के महत्व का संदेश भी दिया।

विस्तृत कवरेज:


Sunday, 8 December 2019

गीता जयंती - 8 दिसंबर

मोक्षदा एकादशी अर्थात् श्रीमद्भगवदगीता का उत्पत्ति दिवस, जिसे "गीता जयंती" के रूप में मनाया जाता है। श्रीमद्भगवदगीता ने किसी मत, पंथ की सराहना या निंदा नहीं की अपितु मनुष्य मात्र की उन्नति की बात कही है। गीता जीवन का दृष्टिकोण उन्नत बनाने की कला सिखाती है और युद्ध जैसे घोर कर्मों में भी निर्लेप कैसे रहें यह बताती है। मरने के बाद नहीं जीते जी मुक्ति का स्वाद दिलाती है गीता।

विदेशों में भी अब श्रीमद्भगवदगीता का महत्व समझ आने लगा है और स्कूल व कॉलेजों में इसका पठन आरम्भ हो गया है। भारत सरकार भी यदि बच्चों, युवाओं एवं देश का भविष्य उज्जवल बनाना चाहती है तो सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में गीता का पठन अनिवार्य कर देना चाहिए।