भगवान श्री राम चन्द्र जी के प्राकटोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
“ नौमी तिथि मधुमास पुनीता, सुकुल पक्ष अभिजित हरिप्रीता। मध्य दिवस अति सीत न घामा, पावन काल लोक विश्रामा।।“
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन शुभ कर्क लग्न व पुनर्वसु नक्षत्र के समय जब पाँच ग्रह उच्च स्थान में तथा सूर्य मेष राशि पर थे तब दोपहर के 12 बजे श्रीराम जी का प्रादुर्भाव हुआ था।
श्रीरामचंद्रजी प्रेम व पवित्रता की मूर्ति थे, प्रसन्नता के पुंज थे। ऐसे प्रभु राम के प्राकट्य दिवस रामनवमी की आप सभी को बधाई हो।
No comments:
Post a Comment