Thursday, 13 December 2018

Keys For Stress Free Life

तनाव मुक्त जीवन जीने के लिये उत्तम उपाय हैं- 'सद्गुरू शरण, सत्संग श्रवण व शास्त्र अध्ययन'। परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू कहते हैं- "ईश्वर के सिवाय कहीं भी मन लगाया तो अन्त में रोना ही पड़ेगा।"

आज लगभग हर व्यक्ति तनाव ग्रस्त है। इसका कारण है जीवन में "परमात्मा के लिये समय ना निकाल पाना।" मनुष्य कोल्हू के बैल की तरह जीवन भर घूमता रहता है और आखिर में हाथ आता है तनाव, चिंता, रोग व परेशानियाँ। मगर जो सद्गुरू शरण में हैं और सत्संग का आश्रय लेते हैं वे मौज में रहते हैं। तो प्रतिदिन सत्संग सुनने व भगवद् कीर्तन करने का नियम बनाईये और तनाव को दूर भगाईये।

Must watch the #Keys4StressFreeLife given by Param Pujya Sant Shri Asharam Bapuji used by Sadhvi Gyapti Bahan in her Satsang at Ashram Haridwar 👇


No comments:

Post a Comment