संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में आज "तुलसी पूजन दिवस" मनाया गया। पूज्य बापूजी द्वारा आरम्भ किये गये इस पर्व को अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है। इसका कारण है कि तुलसी के अनेक लाभ। धार्मिक रूप से तो यह अत्यन्त पवित्र है ही परन्तु औषधि रूप से भी बहुत उपयोगी है। इसे "Wonder Drug" भी कहा जाता है। इसका पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन देता है व पर्यावरण को शुद्ध रखता है। यदि आज हर जगह तुलसी के पौधे हो जायें तो वातावरण को शुद्ध, सात्विक व पवित्र होने में देर नहीं लगेगी तथा कैंसर जैसे जटिल रोगों का ईलाज भी आसानी से हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment