संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में आज पूज्य बापूजी का 84वां अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
लाॅकडाऊन के कारण शहर में आवाजाही प्रतिबंधित है। अतः आश्रमवासियों व बिल्डिंग के निवासियों ने मिलकर, हर वर्ष की तरह ही, उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया और प्रसन्नतापूर्वक मनाया।
उल्लेखनीय है कि आश्रम हरिद्वार द्वारा लाॅकडाऊन के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। आश्रम तथा आश्रम के साथ लगी बिल्डिंग, जिनका गेट सांझा है, के निवासी ही आश्रम में प्रवेश पा सकते हैं। आश्रम व बिल्डिंग के सभी गेट्स पर ताले लगे हुए हैं। कोई बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं आ सकता और अंदर से कोई भी बाहर नहीं जाता। प्रतिदिन आश्रम व बिल्डिंग को सैनेटाइज किया जाता है। दोनों समय गाय के कंडे से धूप होता है। पूरे हरिपुर कलां क्षेत्र में एक भी #कोरोना का मरीज नहीं है। सभी प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहे हैं।
Subscribe Our YouTube Channel :
Facebook Page:
Twitter ID :
BLOGGER ID: http://ashramharidwar.blogspot.com














No comments:
Post a Comment