Sunday, 7 June 2020

Bapuji Sandesh - Grahan

ध्यान देने व जप बढ़ाने के लिये पूज्य बापूजी का जोधपुर से संदेश:


🔹 तीन ग्रहण आ रहे हैं। दो चंद्रग्रहण व एक सूर्यग्रहण। इसलिये धरती पर भयंकर उत्पात होने की संभावना है। इस समय जप में लग जायें सब। 5 जून (चंद्रग्रहण), 21 जून (सूर्यग्रहण) और 5 जुलाई (चंद्रग्रहण)। भाइयों के आश्रम व महिला आश्रम में खबर कर देना। एक महीने में तीन ग्रहण होना भारी खतरा है।


🔹 पिछला चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण कोरोना देकर गया। यह (5 जून को) आने वाला चन्द्रग्रहण इतना भयंकर नहीं रहेगा। (21 जून को) आने वाला सूर्यग्रहण तीसरा विश्वयुद्ध ला सकता है।


🔹 नोट : भारत में केवल 21 जून के सूर्यग्रहण का प्रभाव रहेगा। 5 जून और 5 जुलाई का चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, उसका प्रभाव विदेश में रहेगा। इसलिए 5 जून और 5 जुलाई को ग्रहण के नियमों का पालन नहीं करना है, पर जप तीनों ग्रहण के दिन करना है। इस संदेश से भयभीत नहीं होना है, जप में लगना है।


Subscribe Our YouTube Channel : http://www.youtube.com/ashramharidwarofficial

Facebook Page: http://www.facebook.com/AshramHaridwar

Twitter ID : http://www.twitter.com/@AshramHaridwar

BLOGGER ID: http://ashramharidwar.blogspot.com

No comments:

Post a Comment