Saturday, 18 July 2020

20 जुलाई - सोमवती अमावस्या

कोरोना महामारी के कारण दो दिवसीय पूर्ण लॉकडाउन (18 व 19 जुलाई) के चलते उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित। हरिद्वार में गंगा स्नान पर पूरी तरह से प्रतिबंध परन्तु जप, ध्यान, दान, भजन-कीर्तन व मौन तो हम कर ही सकते हैं।


सोमवती अमावस्या को मंत्रजप व शुभ कर्मों का फल लाख गुना होता है और इस दिन दरिद्रता मिटाने के लिए तुलसीजी की 108 प्रदक्षिणा भी की जाती हैं। तो आइये, सभी तक यह संदेश पहुंचायें और हम भी इस अवसर का लाभ उठायें।


No comments:

Post a Comment