Monday, 31 August 2020

31 August - Black Day

 संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में आज 31 अगस्त को संतों ने अपने वक्तव्य दिये तथा भंडारा भी ग्रहण किया। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संगठन मंत्री व भारत साधु समाज के उपाध्यक्ष महंत श्रीविनोद गिरि जी महाराज, अग्नि अखाड़े के योगाचार्य व भारत साधु समाज के संगठन मंत्री महंत साधनानंदजी महाराज, टाटम्बरी आश्रम के टाटम्बरीजी महाराज जैसे संतों ने इसे "ब्लैक डे" मनाते हुए शीघ्र अति शीघ्र पूज्य बापूजी की रिहाई के लिये आवाज उठाई।

Subscribe Our YouTube Channel : 

http://www.youtube.com/ashramharidwarofficial

Monday, 24 August 2020

Ganesh Chathurti

 संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार की तरफ से गणेश चतुर्थी की आप सभी को खूब-खूब बधाई।

पूज्य बापूजी बताते हैं कि किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए, यदि कार्य आरंभ करने से पहले 108 बार "ॐ गं गणपतये नमः" का जप किया जाये, तो वह कार्य अवश्य सिद्ध होता है। साथ ही प्रतिदिन इस मंत्र की एक माला जप करने से बुद्धि सात्त्विक, तेजस्वी और कुशाग्र होती है। विद्यार्थी करें, तो परीक्षा का अच्छा परिणाम लाने में सफल हो सकते हैं। वीडियो देखने के लिये ऊपर दिए गये लिंक को क्लिक करें

Sunday, 16 August 2020

Krishna Janmashtami - 12 August

संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में 12 अगस्त को 'जन्माष्टमी' का त्यौहार मनाया गया। माताओं- बहनों का हृदय तो वात्सल्य से भरा होता ही है परंतु कल भाइयों ने भी नन्हे कान्हा को सिर पर उठा कर खूब आनंद लिया।

Subscribe Our YouTube Channel :

Krishna Janmashtami Celebrations

 "सिद्धयसिद्धयोः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते।"- श्रीमद्भगवद्गीता

#Janmashtami भगवान श्रीकृष्ण थोड़ी देर कुछ भी चिंतन ना करते और समता में आ जाते थे। हम भी कर सकते हैं ऐसा अभ्यास और किस मंत्र का अधिक से अधिक जप करना चाहिये #जन्माष्टमी पर- क्लिक करें ऊपर दिये गये लिंक को और जानें परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू से

Subscribe Our YouTube Channel :

Monday, 10 August 2020

Raksha Bandhan News Coverage - Haridwar

 हरिद्वार में कोरोना योद्धाओं (पुलिस) को किया गया सम्मानित। उत्तराखंड पुलिस को भेंट की आयुष किट, तुलसी टॉफी, गौचन्द धूप, मास्क, दस्ताने और कॉफी मग। महिला उत्थान मंडल व सार्थक एनजीओ द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित कार्यक्रम की प्रैस रिलीज:

Subscribe Our YouTube Channel: 

http://www.youtube.com/ReportingDuoOfficial


Facebook Page: http://www.facebook.com/ReportingDuo

Raksha Bandhan Celebrations @ AshramHaridwar

कल संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में श्रावणी पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

पहले पूज्य गुरुदेव की पादुका के साथ आश्रम की परिक्रमा की गई, इसके पश्चात पादुका पूजन हुआ। वीडियो सत्संग,भजन-कीर्तन व भण्डारे का आनन्द लेकर सभी ने रक्षाबंधन पर्व मनाया।

रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व साधिका बहनों द्वारा गीता कुटीर पुलिस चौकी व थाना रायवाला में कोरोना योद्धाओं के रूप में, सब-इंस्पेक्टर श्रीप्रेम सिंह नेगी व अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर वैदिक रक्षासूत्र बांधे गये। इस अवसर पर उन्हें आश्रम की पुस्तिका 'ऋषि प्रसाद' भी भेंट की गई।