देवभूमि ऋषिकेश, उत्तराखण्ड में कल विजयादशमी (दशहरे) के दिन पूज्य संतश्री आशारामजी बापू के साधकों ने "वाहन रैली" निकाली। आई.डी.पी.एल. सिटी गेट से साधकों द्वारा पूज्य बापूजी की आरती के साथ रैली का शुभारंभ हुआ। जो पास के गावों से होती हुई ऋषिकेश शहर पहुँची। ऋषिकेश में दशहरे की भीड़ के बीच जिधर से भी वाहनों का काफिला गुजरता लोग प्रेम से रास्ता दे देते। देवभूमि को भी पावन करती हुई गुरुभक्तों की इस रैली का समापन रघुनाथ मंदिर पर हुआ।
No comments:
Post a Comment