Durga Ashtami - Suprachar Vahan Rally
धर्मनगरी हरिद्वार में कल 9 अक्टूबर, दुर्गाष्टमी के अवसर पर संतश्री आशारामजी बापू के भक्तों द्वारा सुप्रचार वाहन रैली निकाली गई। हरीपुर कलां स्थित आश्रम से पूज्य बापूजी की आरती के बाद वाहनों का काफिला निकला जिसने धर्मनगरी की सड़कों पर लंबा जाम लगा दियाा। भक्तों द्वारा हिन्दू धर्म का जम कर प्रचार हुआ। आश्रम के साहित्य का खूब वितरण किया गया। निगुरों ने भी माना कि बापूजी निर्दोष हैं। उन्हें शीघ्र रिहा किया जाना चाहिये। आर्यनगर चौक, ज्वालापुर में आरती के साथ ही रैली का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment