Tuesday, 29 November 2016

हर परिस्थिति में अचूक मंत्र

साक्षीभाव, असंगता वास्तव में एक ऐसा मंत्र है जो हर परिस्थिति में अचूक है। यह जिसके जीवन में आ जाता है वह दुनिया की सारी परिस्थितियों के सिर पर पैर रखकर सद्गुरु कृपा से अपने परमात्म - स्वरूप, ब्रह्मस्वरूप को पा लेता है।

 

जीवन में जो भी हो रहा है उस पर प्रतिक्रिया किये बिना यदि हम उसे देखते जायें और अपना सहज कर्म करते जायें तो शीघ्र ही उस मंजिल पर पहुँच सकते हैं ।

 

No comments:

Post a Comment