दीपावली के अवसर पर संतश्री आशारामजी बापू आश्रमों द्वारा देश के अनेक गरीब व पिछड़े क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन किया जाता है। हरिपुर कलाँ स्थित, आश्रम हरिद्वार में भी हुआ भंडारे का आयोजन। लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थापित सपेरा बस्ती के अभावग्रस्त लोगों ने लिया लाभ। मीडिया कवरेज 👇
Tuesday, 29 October 2019
Monday, 28 October 2019
नूतन वर्ष - 28 अक्टूबर
पूज्य संतश्री आशारामजी बापू सदैव सत्संग में बताते हैं कि नए वर्ष के दिन प्रसन्न रहना चाहिए और मंगलमय दर्शन करने चाहियें जिससे कि हमारा पूरा वर्ष मंगलमय रहे। मंगलमय दर्शन अर्थात् सद्गुरुदेव के दर्शन, मंगलकारी वस्तुओं जैसे बछड़े वाली गाय, गोमूत्र, गोधूलि, कपूर, गंगाजल, चन्दन, कलश, सिन्दूर, स्फटिक, दुर्वा, फल, फूल, गूगल, शहद,अक्षत, जौ, चाँदी, सद्ग्रन्थों आदि के, आज के मंगलमय दर्शन हरिद्वार आश्रम से आप भी करें 👇
Friday, 25 October 2019
Dhanteras - धनतेरस - 25 अक्टूबर
आज संतश्री आशारामजी बापू आश्रम हरिद्वार, में धनतेरस के शुभ अवसर पर गरीब व पिछड़ी सपेरा बस्ती के बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिये दिवाली के निमित्त भण्डारे का आयोजन किया गया।
हरिद्वार आश्रम से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस बस्ती में पूज्य गुरुदेव भी सन् 2009 में पधारे थे व पानी की कमी से त्रस्त बस्ती वालों के अनुरोध पर, बस्ती में हैंडपंप लगवाया था। आज वीडियो सत्संग व भजन-कीर्तन के पश्चात् भोजन प्रसादी तथा दीवाली की सामग्री के साथ ही सभी को दक्षिणा भी प्रदान की गई।
Subscribe Our YouTube Channel:
Facebook Page:
Twitter ID :
BLOGGER ID: http://ashramharidwar.blogspot.com
Monday, 21 October 2019
25 से 27 अक्टूबर - धनतेरस से दीपावली
हर व्यक्ति जीवन में धनवान होना चाहता है। अब धन यदि भौतिक के साथ-साथ आध्यात्मिक भी हो तो कहना ही क्या!
पूज्य संतश्री आशारामजी बापू द्वारा "धनतेरस से दीपावली" तक बताई गई, भौतिक व आध्यात्मिक खजाने को बढाने वाली साधना यदि आपने नहीं की तो किया क्या?
धनवान होने की तीन दिवसीय सरल साधना जानने के लिये लिंक पर क्लिक करें 👇
Subscribe Our YouTube Channel :
Facebook Page:
Twitter ID :
BLOGGER ID: http://ashramharidwar.blogspot.com
Wednesday, 9 October 2019
8 अक्टूबर - विजयादशमी (दशहरा)
"अधर्म पर धर्म की विजय का नाम है" - #विजयादशमी @HinduAmerican
बिना मुहूर्त का मुहूर्त। इस दिन विजय दिलाने वाले ग्रह व नक्षत्र, विजय दिलाने में सहायता करते हैं। अतः इस शुभ समय का लाभ अवश्य लेना चाहिए। #HappyDussehra
दशहरा की शाम को स्नान करके धुले हुए कपड़े पहनकर, जोत जगा कर निम्न मंत्रों की एक या दो माला करें:-
1. राम रामाय नमः ।
2. ऊँ अपराजितायै नमः ।
3. पवन तनय बल पवन समाना,
बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना।
कवन सो काज कठिन जग माहीं,
जो नहीं होत तात तुम पाहीं।।
बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना।
कवन सो काज कठिन जग माहीं,
जो नहीं होत तात तुम पाहीं।।
4. गुरु मंत्र।
आईये पूज्य संतश्री आशारामजी बापू से जानते हैं "दशहरे" का महत्व तथा आध्यात्मिक लाभ 👇
नवरात्र अष्टमी - 6 अक्टूबर
पूज्य संतश्री आशारामजी बापू की शिष्या साध्वी रेखा दीदी का सत्संग 👇
स्थान : संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, दून आई टी पार्क, पेट्रोल पंप के पास, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून, उत्तराखंड।
समय : सुबह.11.30 बजे से
सम्पर्क : 9317293181, 9997008832
स्थान : संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, दून आई टी पार्क, पेट्रोल पंप के पास, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून, उत्तराखंड।
समय : सुबह.11.30 बजे से
सम्पर्क : 9317293181, 9997008832
Wednesday, 2 October 2019
Self-Realization Celebrations at AshramHaridwar
"Self-Realization" is the greatest achievement of human life - according to the scriptures.
And the followers, of the Hindu #PeaceLovingSaint AsharamBapuJi strictly follow These Holy Books.
पितृ अमावस्या व आत्मसाक्षात्कार दिवस पर संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में उमड़ी भक्तों की भीड़। जहाँ एक ओर पितरों को दी विदाई, वहीं दूसरी ओर अश्विन नवरात्रि के दूसरे दिन मनाया गया पूज्य बापूजी का आत्मसाक्षात्कार दिवस। इस अवसर पर पिछड़ी बस्तियों के बच्चों को विद्यार्थी उपयोगी सामग्री का वितरण भी किया गया।
Tuesday, 1 October 2019
30th September- Self-Realization Day
कल संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में पूज्य बापूजी का आत्मसाक्षात्कार दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही पिछड़ी बस्तियों के बच्चों को सत्संग व भण्डारे का लाभ मिला और उनमें विद्यार्थी उपयोगी सामग्री का वितरण भी किया गया।
Subscribe Our
YouTube Channel:
YouTube Channel:
http://www.youtube.com/ashramharidwarofficial
Facebook Page:
http://www.facebook.com/AshramHaridwar
Twitter ID:
http://www.twitter.com/@AshramHaridwar
Blogger ID:
http://ashramharidwar.blogspot.com
Subscribe to:
Posts (Atom)