Wednesday, 30 December 2015

“प्रेरणा तीर्थ यात्रा” - प्रेरणामूर्ति श्रीभारती श्रीजी

“प्रेरणा तीर्थ यात्रा” -  प्रेरणामूर्ति श्रीभारती श्रीजी


सौराष्ट्र की “प्रेरणा तीर्थ यात्रा” के पांचवें दिन आज प्रेरणामूर्ति श्रीभारती श्रीजी पूज्यपाद संत श्री लीलशाहजी महाराज के आश्रम में दर्शन करते हुए। वेरावल नगरपालिका अध्यक्ष ने श्रीजी के दर्शन कर उन्हें फल भेंट किये। सोमनाथ से गिर जाते हुए रास्ते में आदिवासियों व उनके बच्चों को देख कर श्रीजी का हृदय पसीज उठा। उन्होने बच्चों से गुटखा छुड़ाने का संकल्प करवाया और उन्हें प्रसाद भी दिया।
 



 

Saturday, 26 December 2015

Pradhan Times News Coverage: - एक नये युग का आरंभ

प्रधान टाइम्स कवरेज़

एक नये युग का आरंभ – तुलसी पूजन दिवस

#25Dec_तुलसी_पूजन_दिवस की शुरुआत करके Asharam Bapu Ji ने तुलसी के महान लाभों से विश्वमानव को लाभान्वित कराया है।

Friday, 25 December 2015

संत श्री आशाराम जी बापू द्वारा प्रेरित #25Dec_तुलसी_पूजन_दिवस

#25Dec_तुलसी_पूजन_दिवस - संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम, हरिद्वार में तुलसी पूजन

वैसे तो हमारे शास्त्र व ग्रन्थ तुलसी की अनन्त महिमा से भरे हुए हैं परन्तु मैकाले की शिक्षा पद्धति के कारण समाज 25 दिसंबर को "क्रिसमस डे" के रूप में मनाने लगा था। २५ दिसंबर को जो लोग "क्रिसमस डे" के रूप में मनाते है उन्हें आज तक "क्रिसमस ट्री" से शायद ही कोई लाभ हुआ हो।  तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र व रोगनाशक होता है। तुलसी पूजन से मानसिक शांति तो मिलती ही है वातावरण भी शुद्ध होता है और यह बहुत ही पुण्यदायक भी है। तुलसी कैंसर व डेंगू जैसे रोगों की अचूक औषधि है और यह केवल मानव का कल्याण ही करती है ।

सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्य प्रदायिनी तुलसी :-
तुलसी का स्थान भारतीय संस्कृति में पवित्र और महत्त्वपूर्ण है । तुलसी को माता कहा गया है । यह माँ के समान सभी प्रकार से हमारा रक्षण व पोषण करती है । तुलसी पूजन, सेवन व रोपण से आरोग्य-लाभ, आर्थिक लाभ के साथ ही आध्यात्मिक लाभ भी होते हैं। देश में सुख, सौहार्द, स्वास्थ्य, शांति से जन-समाज का जीवन मंगलमय हो इस लोकहितकारी उद्देश्य से प्राणिमात्र के हित चिंतक पूज्य बापूजी की पावन प्रेरणा से २५ दिसम्बर को पूरे देश में ‘तुलसी पूजन दिवस' मनाना प्रारम्भ किया गया। तुलसी पूजन से बुद्धिबल, मनोबल, चारित्र्यबल व आरोग्यबल बढ़ता है । मानसिक अवसाद, आत्महत्या आदि से लोगों की रक्षा होती है और लोगों को भारतीय संस्कृति के इस सूक्ष्म ऋषि-विज्ञान का लाभ मिलता है।

‘स्कंद पुराण के अनुसार ‘जिस घर में तुलसी का बगीचा होता है अथवा प्रतिदिन पूजन होता है उसमें यमदूत प्रवेश नहीं करते । तुलसी की उपस्थितिमात्र से हलके स्पंदनों, नकारात्मक शक्तियों एवं दुष्ट विचारों से रक्षा होती है । गरुड पुराण के अनुसार ‘तुलसी का वृक्ष लगाने, पालन करने, सींचने तथा ध्यान, स्पर्श और गुणगान करने से मनुष्यों के पूर्व जन्मार्जित पाप जलकर विनष्ट हो जाते हैं।'
(गरुड पुराण, धर्म कांड-प्रेतकल्प : ३८.११)

अतः 25 दिसंबर को तुलसी पूजन के रूप में मनाना मानव मात्र के लिये अति उत्तम है ।

Tuesday, 22 December 2015

Pradhan Times Coverage: गीता में हृदयं पार्थ

गीतायाः श्लोकपाठेन गोविन्दस्मृतिकीर्तनात् । साधुदर्शनमात्रेण, तीर्थकोटिः फलम् लभेत् ।।

श्रीमद्भगवद्गीता के विषय में जानने योग्य विचार
गीता मे हृदयं पार्थ गीता मे सारमुत्तमम् । गीता मे ज्ञानमत्युग्रं गीता मे ज्ञानमव्ययम् ।।
गीता मे चोत्तमं स्थानं गीता मे परमं पदम् । गीता मे परमं गुह्यं गीता मे परमो गुरुः ।।
#भगवद्गीता_अदभुत_ग्रंथ
 
 

Friday, 18 December 2015

Pradhan Times Coverage: असंख्यों की प्रेरणास्त्रोत - श्री भारती श्रीजी

Pradhan Times Coverage: असंख्यों की प्रेरणास्त्रोत - श्री भारती श्रीजी

 
सम्पूर्ण समाज के लिये हमारा पूरा गुरु परिवार प्रेरणास्त्रोत ही नहीं बल्कि वंदनीय भी है जिन्होने इतने कष्ट सहने के बाद भी समाज के कल्याण व उत्थान का शायद ही कोई अवसर चूका हो। विकट से विकट परिस्थिति में भी केवल भगवान की शरण, नाम जप और संकीर्तन का आश्रय लेना चाहिये, यह ज्ञान देने वाले " गुरु परिवार " को कोटि-कोटि वंदन।
 
 
‪‪

Monday, 14 December 2015

Pradhan Times News Coverage:अति हो गई हैं

Why Still Jail?
Let's Spread the Truth World Wide.
Sant Asharamji Bapu is 100% innocent

12-December-2015:
बापूजी मीडिया से बोले- हमारे तो जुल्म सहने के दिन हैं। थोडा और सहेंगे।अति हो गई है! अति हो गई हैं! आमरण उपवास रखने का विचार हो रहा हैं।


Saturday, 12 December 2015

The Flip Side - Shree Jugat Niwas (Haridwar)

आज हरिद्वार में पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू के साधकों द्वारा उदासीन अखाड़े के “श्री जुगत निवास” आश्रम में “THE FLIP SIDE” की DVD दिखाई गई।
 
आश्रम के महंत डॉ॰ गंगादासजी ने स्वयं अपनी संगत के साथ बैठ कर पूरी Documentary देखी। उन्होने पूज्य बापूजी पर हो रहे अन्याय की निंदा की और उनकी शीघ्र रिहाई के लिये प्रार्थना भी की।
सभी ने The Flip Side की सराहना की।
 

Wednesday, 9 December 2015

THE FLIP SIDE - हरि शरणम आश्रम - हरिद्वार

 
हरिद्वार में पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू के साधकों द्वारा उदासीन अखाड़े के “हरि शरणम” आश्रम में “THE FLIP SIDE” की DVD दिखाई गई।
 
आश्रम के महंत डॉ॰ गंगादासजी ने स्वयं अपनी संगत के साथ बैठ कर पूरी Documentary देखी। उन्होने पूज्य बापूजी पर हो रहे अन्याय की निंदा की और उनकी शीघ्र रिहाई के लिये प्रार्थना भी की।
 
सभी ने The Flip Side की सराहना की।
 





 

Monday, 7 December 2015

Pradhan Times Coverage: Rescue operations carried out by Asaram Bapu Ji disciples in flood-hit area

चेन्नई और आस-पास के बाढ़ ग्रस्त इलाको (तिरुवत्तुर,रायपेट, रायपुरम, माउंट रोड) में संत श्री आशारामजी बापू के साधको द्वारा भोजन व अन्य जीवनोपयोगी सामग्री पहुचाई जा रही है।

पूज्य बापूजी की प्रेरणा से उत्तम सेवक सेवा खोज लेते है व् दैवी कार्य में हमेशा की तरह तत्परता से लग गए है ।

Wednesday, 25 November 2015

Pradhan Times Coverage: गुरुनानक पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा की सबको बधाई

गुरुनानक पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा की सबको बधाई
सबका जीवन सुखमय हो
क्लेश का अंत हो 
यही कामना है हमारी।  
 
कार्तिक पूर्णिमा की शाम की संध्या के समय घर में दीपक जलाने से जीवन में अतुलित प्रकाश फैलता है |

Thursday, 19 November 2015

Pradhan Times News Coverage: #गौरक्षा_हमारा_फर्ज

देश और संस्कृति को बचाना है तो गाय को बचाना होगा - पूज्य आसाराम बापूजी।
 
हर देव जिसमे विराजें,
श्रीकृष्ण भी जिसको पूजे,
वो गौ माता ही है हमारी,
आइए रक्षा करें उस माँ की
#गौरक्षा_हमारा_फर्ज
 

Tuesday, 17 November 2015

The Flip Side - Coverage from Sanaatan Sanstha Channel


Monday, 16 November 2015

Five Powerful Days to Gain Spirituality

Five Powerful Days to Gain Spirituality as stated by P. P. S. S.
 
 

Sunday, 15 November 2015

पूज्य आसाराम बापूजी के हरिद्वार आश्रम द्वारा भंडारा और सतसाहित्य वितरण



संत श्रीआशारामजी बापू आश्रम हरिद्वार के सेवादारों द्वारा दीपावली के पावन दिन गरीब व पिछड़ी बस्तियों के बच्चों में भंडारे के साथ – साथ भगवान के नाम का जप और कीर्तन करवाकर “ परहित सरिस धर्म नहीं भाई ” को चरितार्थ किया गया।




Saturday, 14 November 2015

Pradhan Times News Coverage: Selfless Service

Pradhan Times News Coverage:

Sewa inspired by Asaram Bapu Ji is truly remarkable!

It’s a CLASSIC example of SELFLESS SERVICE!

Wednesday, 11 November 2015

2015 Indian Documentary - The Flip Side

Good News - Most awaited :  The Flip side-“एक सच जो आप तक न पहुँच सका" - Full Documentary - Released today on Diwali @ 9.30 AM

WATCH NOW, Here is the link

https://www.youtube.com/watch?v=YJnT1xgFBwk

#FlipSideReleased

Share with others and let everyone know the flip side

Tuesday, 10 November 2015

Pradhan Times Coverage: Senior BJP leader Subramanian Swamy meets Asaram Bapu Ji


Pradhan Times Coverage:
Senior BJP leader Subramanian Swamy meets Asaram Bapu Ji

Bail is a fundamental right of Asaram Bapu ji - ‪#‎Subramanian‬ Swamy.
 
 'Asaram Bapu ji's case is BOGUS!'


Monday, 9 November 2015

Press Coverage: The Flip Side (एक सच जो आप तक पहुँच न सका)

The Flip Side (एक सच जो आप तक पहुँच न सका)

 
The Flip Side (एक सच जो आप तक पहुँच न सका) is a 2015 Indian documentary film by Utpal Kalal, depicting the jaw-dropping story of Saint Asaram Bapu Ji. Releasing on November 11, 2015.
 

Saturday, 24 October 2015

Pradhan Times Coverage: शारीरिक शुद्धिकरण दिवस

एक अनोखा डे - शारीरिक शुद्धिकरण दिवस - #BodyServicingDay

प्रयाग में मृत्यु होने पर और द्धारका में गोमती नदी में स्नान करने पर जो फल मिलता है वह फल इस त्रिस्पृशा पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से मिलता है

Thursday, 15 October 2015

Pradhan Times Coverage: मनुष्य - जन्म की सर्वोपरि उपलब्धि - आत्मसाक्षात्कार

आत्मसाक्षात्कार - जिसे पाने के बाद और कुछ पाना बाकी नहीं रहता | जिस लाभ से बड़कर कोई लाभ नहीं, जिस सुख से बड़कर कोई सुख नहीं , जिस ज्ञान से बड़कर कोई ज्ञान नहीं, जिस आनंद से बड़कर कोई आनंद नहीं |
 
पूज्य श्री के 51वें आत्मसाक्षात्कार दिवस की सभी भाई बहनों को हार्दिक बधाई |
 
 ‪#‎SevaDivas
 


Pradhan Times Coverage: Significance of Somvati Amavasya

Pradhan Times Coverage: पितृ अमावस्या बनी सोमवती अमावस्या  - विशेष महत्व
 
 

Sunday, 11 October 2015

Pradhan Times Coverage: DIVYA PRERNA PRAKASH

Divine Inspiration: The Secret of Eternal Youth: Asaram Bapu Ji's Book
 
Glow life with secrets of Scriptures through दिव्य प्रेरणा प्रकाश

#आसाराम_बापूजी_BookMystery
 
 

Friday, 9 October 2015

Guru Astha Coverage: पितृ श्राद्ध

कृतज्ञता व्यक्त करने की अद्भुत व्यवस्था – पितृ श्राद्ध 
 
Prernamurti Shri Bharti Shriji
 

Thursday, 8 October 2015

Pradhan Times Coverage: Ekadashi Significance

8th October - Indira Ekadashi - Body Servicing Day
 
It is Health that is Wealth.
 
‘CONSTANTLY WORKING FOR 360 HOURS, HUMAN BODY REQUIRES RELAXATION i.e. BODY SERVICING.’
 

Monday, 5 October 2015

Pradhan Times Coverage: Prernamurti Bharti Shriji Satsang at Surat

सुरत शहर (गुजरात) में प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी के पावन  सान्निध्य में सत्संग हुआ ।

Tuesday, 29 September 2015

Pradhan Times Coverage: क्यों किया जाता है भगवन गणेश का विसर्जन?

Pradhan Times Coverage: क्यों किया जाता है भगवन गणेश का विसर्जन?
 

 

Pradhan Times Coverage: श्राद्ध महिमा


Pradhan Times Coverage: श्राद्ध महिमा
 
श्राद्ध पक्ष : २८ सितम्बर से  १२ अक्टूबर तक
 
श्राद्ध पक्ष में रोज "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" इस मंत्र की १ माला करनी चाहिए और उस माला का फल नित्य अपने पितृ को अर्पण करना चाहिए ।
 
 

Wednesday, 23 September 2015

Pradhan Times Coverage: #WhyBapujiTargeted


Wake up, Hindus Wake up! Asaram Bapu Ji is innocent.

Victory Always Embrace Truth ! Truth is with Asaram Bapu Ji! We all support HIM!

Sunday, 6 September 2015

Pradhan Times News Coverage: Delhi Vishal Rally

पूज्य संत श्री आशारामजी बापूजी के लाखो भक्तो ने, पूज्य संत श्री आशारामजी बापूजी के साथ हो रहे पिछले 2 वर्षो से घोर अन्याय के खिलाफ उठाई  एक आवाज, 5 सितम्बर 2015 को दिल्ली में राजघाट से जंतर मंतर तक विशाल ऐतिहासिक रैली निकाली और संत श्री आशारामजी बापूजी की रिहाई की माँग की|

Ishkaran Bhandari at Delhi Vishal Rally

#DelhiVishalRally

Ishkaran Bhandari told Pradhan Times reporter Alka Sharma that Asaram Bapu Ji bail will be filed soon and Bapuji will be with all of us.

Saturday, 5 September 2015

Truth shall Prevail Soon

Truth of Asaram Bapu Ji's innocence is Roaring at Jantar Mantar. #DelhiVishalRally