Saturday, 6 August 2016

GuruBhaktiYog by H. D. H. Asharam Bapu Ji

अगर आप सांसारिक मनोवृति वाले लोगों का संग करेंगे तो आपको सांसारिक लोगों के गुण मिलेंगे। इसके विपरीत, जो सदैव परम सुख में निमग्न रहते हैं, सर्वगुणों के धाम हैं, जो साक्षात प्रेमस्वरूप हैं - ऐसे सद्गुरु के चरणकमलों की सेवा करेंगे तो आपको उनके गुण प्राप्त होंगे। तमाम दुर्गुणों को निर्मूल करने का एकमात्र प्रभावशाली उपाय है - "गुरुभक्तियोग" का आचरण।

No comments:

Post a Comment