हरिद्वार में महाकुंभ- 2021 के शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं परंतु इस बार कोविड-19 के कारण यह केवल 48 दिन का ही होगा और इसके लिए अखाड़ा परिषद् भी अपनी स्वीकृति दे चुकी है। वैसे तो हर बार कुंभ का प्रथम स्नान 14 जनवरी, मकर संक्रांति को होता है परन्तु इस बार प्रथम स्नान, आधिकारिक रूप से 11 मार्च, महाशिवरात्रि को होगा।
कुंभ में सुरक्षा की दृष्टि से मेला प्रशासन हर पहलू से अपनी पूरी तैयारी में लगा हुआ है। जनता की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। सेंट्रल, पैरामिलिट्री फोर्स, एसएसबी, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसी के साथ प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं।
विश्वप्रसिद्ध आयोजन महाकुंभ में आतंकी आशंका पर पूरी तरह से सतर्कता बरते जाने के लिए इंतजाम किये गए हैं। संदिग्ध व्यक्ति कोई विस्फोटक सामग्री छिपाकर ना ला सकें उसके लिये मेला क्षेत्र में डॉग स्क्वाड को तैनात किया गया है। कुंभ में आतंकवादी या असामाजिक तत्व अगर कोई खतरनाक विस्फोटक लाने का प्रयास करेगा तो पहले उन्हें स्निफर डॉग्स से निपटना होगा। प्रशासन किसी भी तरह की कोई चूक नहीं चाहता।
Subscribe Our YouTube Channel:
http://www.youtube.com/ReportingDuoOfficial
Facebook Page: http://www.facebook.com/ReportingDuo
Twitter ID : http://www.twitter.com/@ReportingDuo
No comments:
Post a Comment