कुंभ स्नान में हरिद्वार आने वालों के लिये खुशखबरी। हजार अश्वमेघ व सौ वाजपेय यज्ञ तथा एक लाख बार पृथ्वी की प्रदक्षिणा करने से जो फल मिलता है, वही फल एक बार कुंभ स्नान करने से प्राप्त हो जाता है।
इस बार हरिद्वार कुंभ_2021 में हरकी पौड़ी, ब्रह्मकुण्ड पर डुबकी लगाने की इच्छा रखने वाले वृद्ध व दिव्यांग जनों के लिये रोप-वे की तरह ही दो-दो हाईड्राॅलिक ट्रॉली लगाई जा रही हैं। इनके जरिये सड़क से सीधे हरकी पौड़ी, ब्रह्मकुण्ड तक पहुंचा जा सकेगा। साथ ही स्नान व पूजन के बाद वापिस भी आ सकेंगे।
हरकी पौड़ी, ब्रह्मकुण्ड सड़क से लगभग 14 फीट नीचे स्थित है। इस बार कोरोना महामारी के चलते कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को उसी दिन वापसी करनी पड़ सकती है। सरकार मेला क्षेत्र में कम से कम यात्रियों को ठहराने के पक्ष में है। फिलहाल मेला क्षेत्र में यात्रियों के लिये कैम्पिंग की आज्ञा नहीं है।
कुंभ में पड़ने वाले शाही व अन्य स्नानों की तिथियां
👇
Subscribe Our YouTube Channel:
http://www.youtube.com/ReportingDuoOfficial
Facebook Page: http://www.facebook.com/ReportingDuo
Twitter ID : http://www.twitter.com/@ReportingDuo
No comments:
Post a Comment