"यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।।"
हमारे शास्त्र कहते हैं कि सनातन धर्म स्वयं परमात्मा से रक्षित है। जब - जब इस धर्म पर संकट आता है तो परमात्मा किसी ना किसी रूप में इसकी रक्षा करने के लिये अवतार ले लेता है। कभी मुगलों तो कभी अंग्रेजों से शोषित होते – होते यह सनातन #हिन्दूधर्म ऐसे कगार पर पहुँच गया कि लगने लगा अब इसका विनाश बहुत नजदीक है परन्तु नहीं इसके पुनरुत्थान के लिये समस्त संत – समाज एकजुट हो गया है और वह दिन दूर नहीं जब हिन्दू धर्म पूरे विश्व का सिरमौर होगा।। यह भी सत्य है कि आज हिन्दू संत समाज पर बहुत अत्याचार हो रहे हैं पर अब हिन्दू जागने लगा है और इस अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बुलन्द कर रहा है क्यूंकि वह समझ चुका है, “ अभी नहीं तो कभी नहीं ” । अब इसके लिये चाहे सरकार को चेताना पड़े, चाहे न्यायालय का द्वार खटखटाना पड़े, जागना और जगाना तो पड़ेगा ही। हरिॐ..... हरिॐ..... हरिॐ......
अवश्य पढ़ें :- #PradhanTimesNews - हिन्दूओं व हिन्दू संतों पर अत्याचार के खिलाफ मुंबई में विशाल हिन्दू आंदोलन|
No comments:
Post a Comment