Wednesday, 26 December 2018

25 दिसम्बर - तुलसी_पूजन_दिवस

संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में आज "तुलसी पूजन दिवस" मनाया गया। पूज्य बापूजी द्वारा आरम्भ किये गये इस पर्व को अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है। इसका कारण है कि तुलसी के अनेक लाभ। धार्मिक रूप से तो यह अत्यन्त पवित्र है ही परन्तु औषधि रूप से भी बहुत उपयोगी है। इसे "Wonder Drug" भी कहा जाता है। इसका पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन देता है व पर्यावरण को शुद्ध रखता है। यदि आज हर जगह तुलसी के पौधे हो जायें तो वातावरण को शुद्ध, सात्विक व पवित्र होने में देर नहीं लगेगी तथा कैंसर जैसे जटिल रोगों का ईलाज भी आसानी से हो जायेगा।







Thursday, 13 December 2018

Keys For Stress Free Life

तनाव मुक्त जीवन जीने के लिये उत्तम उपाय हैं- 'सद्गुरू शरण, सत्संग श्रवण व शास्त्र अध्ययन'। परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू कहते हैं- "ईश्वर के सिवाय कहीं भी मन लगाया तो अन्त में रोना ही पड़ेगा।"

आज लगभग हर व्यक्ति तनाव ग्रस्त है। इसका कारण है जीवन में "परमात्मा के लिये समय ना निकाल पाना।" मनुष्य कोल्हू के बैल की तरह जीवन भर घूमता रहता है और आखिर में हाथ आता है तनाव, चिंता, रोग व परेशानियाँ। मगर जो सद्गुरू शरण में हैं और सत्संग का आश्रय लेते हैं वे मौज में रहते हैं। तो प्रतिदिन सत्संग सुनने व भगवद् कीर्तन करने का नियम बनाईये और तनाव को दूर भगाईये।

Must watch the #Keys4StressFreeLife given by Param Pujya Sant Shri Asharam Bapuji used by Sadhvi Gyapti Bahan in her Satsang at Ashram Haridwar 👇


Monday, 10 December 2018

ऋषि प्रसाद_ऋषियों_का_प्रसाद। - Rishi Prasad Campaign

उत्तराखंड में, परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू आश्रम की आध्यात्मिक मासिक पत्रिका, "ऋषि प्रसाद" को घर-घर तक पहुंचाने के अभियान के अन्तर्गत अनेक लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। आश्चर्य तो यह रहा कि शराब की दुकान पर भी लोगों ने स्वयं ही सदस्य बनने का आग्रह किया और मांग कर यह आध्यात्मिक पत्रिका ली।

"Rishi Prasad Campaign" in Uttarakhand. ALCOHOLICS are also taking membership of this Spiritual Magazine.

Thursday, 29 November 2018

Press Release of Haridwar Sankirtan Yatra

"A devotee gets ultimate happiness and self realization by listening, chanting and thinking of God and gets liberation at the end"- Asharam Bapu Ji

श्रीरामा भाई के सान्निध्य में हरिद्वार संकीर्तन यात्रा की प्रैस रीलीज।

The Press Release of Haridwar Sankirtan Yatra. 
Must Read:




Tuesday, 27 November 2018

25 नवम्बर - भव्य संकीर्तन यात्रा

कल दोपहर हरिद्वार, उत्तराखण्ड में परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू के शिष्य श्रीरामा भाई के सान्निध्य में संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। धर्मनगरी को भगवन्नाम कीर्तन से पवित्र करती हुई इस यात्रा की, प्रस्तुत हैं कुछ झलकियाँ:-










Thursday, 22 November 2018

25 नवम्बर - विशाल संकीर्तन यात्रा

"आओ सारे रल-मिल नचिये गाईये, गुरां दे दर दी रौनकां वधाइये"।

परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू के शिष्य श्रीरामा भाई के सान्निध्य में "संकीर्तन यात्रा":-

स्थान - हरिद्वार, उत्तराखंड।

यात्रा मार्ग - आर्यनगर चौक से आरम्भ होकर रामलीला मैदान पर पूर्णाहुति।

समय - दोपहर 2 बजे से।

माँ गंगा के पावन तट पर गुरुभक्तों द्वारा हरीनाम संकीर्तन में झूमने व गाने के लिये आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

Monday, 19 November 2018

गोपाष्टमी - 16 नवम्बर

गाय के शरीर में सभी देवताओं का वास माना गया है। गाय के दूध, दही, घी, गोमूत्र एवं गोबर से स्वास्थ्य, सम्पदा एवं समृद्धि मिलने के साथ-साथ ही कई आध्यात्मिक लाभ भी होते हैं।

केवल गाय ही एकमात्र ऐसा प्राणी है जिसे भारत में माता का उच्च स्थान दिया गया है।

परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, हरिद्वार में भक्तों द्वारा मनाई गई - "गोपाष्टमी"।


Tuesday, 6 November 2018

7 नवम्बर - शुभ दीपावली - Happy Diwali

7 नवम्बर - शुभ दीपावली


परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू बताते हैं कि दीपावली की रात्रि में किया गया जप-तप, ध्यान-भजन अनंत गुना फलदायक होता है। दीपावली के दिन लक्ष्मीजी क्षीरसागर से प्रकट हुईं थीं अत: दीपावली लक्ष्मीजी का प्राकट्य दिवस भी है। बापूजी लक्ष्मीप्राप्ति हेतु दीपावली से भाईदूज तक तीन दिन की बहुत ही सरल साधना भक्तों को बताते हैं जिससे कि दरिद्रता का विनाश व आजीविका का उचित निर्वाह हो सके।

लक्ष्मीप्राप्ति हेतु साधना:-
दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में दीपक एवं धूपबत्ती जलाकर (सम्भव हो तो गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती), पीले वस्त्र पहनकर पश्चिम की तरफ मुँह करके बैठें। ललाट पर केसर का तिलक तथा स्फटिक मनकों से बनी माला द्वारा नित्य प्रात:काल निम्न मंत्र की दो मालायेँ जपें:-

"ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद्महे, 
अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि।
तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात् ॥"

तेल का दीपक व धूपबत्ती लक्ष्मीजी की बायीं ओर घी का दीपक दायीं ओर तथा नैवेध्य आगे रखा जाता है। लक्ष्मीजी को तुलसी व मदार या धतूरे का फूल नहीं चढ़ाना चाहिये इससे हानि होती है। घर में लक्ष्मीजी के वास, दरिद्रता के विनाश और आजीविका के उचित निर्वाह हेतु यह साधना करने वाले पर लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं।

पूज्य बापुजी तथा आश्रमों द्वारा हर साल दीपावली के पावन पर्व पर पिछड़े हुए, गरीब आदिवासी क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन किया जाता है। दरिद्र नारायण के बीच दीवाली मनाकर पूज्य बापूजी का हृदय अत्यंत प्रसन्न होता है। आईये देखते हैं कुछ झलकियाँ:-

Monday, 5 November 2018

5 नवम्बर - धनतेरस

परम पूज्य संतश्री आशाराम बापूजी कहते हैं - "धन तीन तरह का होता है - वित्त, लक्ष्मी एवं महालक्ष्मी। महान उद्देश्य अर्थात् परमात्मा प्राप्ति के लिये जिस लक्ष्मी का उपयोग हो तो समझो हमारे घर में वह लक्ष्मी 'महालक्ष्मी' होकर आयीं हैं। यह महालक्ष्मी भगवान नारायण से मिलाने वाली होंगी।"

इस दिन संध्या के समय घर के बाहर हाथ में जगता हुआ दीपक लेकर यमराज देव की प्रसन्नता व अकाल मृत्यु टालने हेतु निम्न मंत्र के साथ दीपदान करना चाहिये :-

"मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन च मया सह।
त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यज: प्रीयतामिति।।"


यमराज को दो दीपक दान करने चाहिए व तुलसी के आगे दीपक रखना चाहिये। यह दरिद्रता मिटाने में सहायक होता है।

Thursday, 11 October 2018

आत्मसाक्षात्कार दिवस - 10th अक्टूबर

Q:  आखिर आत्मसाक्षात्कार है क्या?

Ans: अपने आप को आत्मरूप से जान लेना ही आत्मसाक्षात्कार है - पूज्य बापूजी

परम पूज्य संतश्री आशाराम बापूजी कहते हैं - "लाखों-लाखों जन्मों के माता-पिता जो ना दे सके, वह मेरे परम पिता गुरुदेव साईं लीलाशाह जी   ने हँसते-खेलते मुझे दे दिया। मुझे घर में ही घर बता दिया। हे! अविद्या को विदीर्ण करने वाले, जन्म-मृत्यु की शृंखला से मुक्त करने वाले मेरे गुरुदेव ! हे मेरे तारणहार ! आपकी जय-जयकार हो। 

"The sun erases the outside darkness but enlightenment destroys the inside darkness & spreads the light of knowledge." #55th_Self_Realization_Day_Of_Bapuji



Tuesday, 2 October 2018

सर्वपित्री दर्श अमावस्या - 8 अक्टूबर

"सामूहिक श्राद्ध"


स्थान : संतश्री आशारामजी बापू आश्रम,

गीता कुटीर के पास, हरिपुरकलां,

हरिद्वार, उत्तराखण्ड - 249205

"जो श्रद्धा से दिया जाये उसे 'श्राद्ध' कहते हैं। श्रद्धा व मंत्र के मेल से जो विधि की जाती है वह श्राद्ध कहलाती है। जीवात्मा का अगला जीवन पिछले संस्कारों से बनता है। अत: श्राद्ध करके यह भावना की जाती है कि उसका अगला जीवन अच्छा हो। जिन पित्तरों के प्रति हम कृतज्ञतापूर्वक श्राद्ध करते हैं वे हमारी सहायता करते हैं।"

वायु पुराण में आत्मज्ञानी सूतजी ऋषियों से कहते हैं : "हे ऋषिवृंद ! परमेष्ठि ब्रह्मा ने पूर्वकाल में जिस प्रकार की आज्ञा दी है उसे सुनो। ब्रह्माजी ने कहा है : "जो लोग मनुष्यलोक के पोषण की दृष्टि से श्राद्ध आदि करेंगे, उन्हें पितृगण सर्वदा पुष्टि एवं संतति देंगे। श्राद्धकर्म में अपने प्रपितामह तक के नाम व गोत्र का उच्चारण कर जिन पित्तरों को कुछ दे दिया जायेगा वे उस श्राद्ध दान से अति संतुष्ट होकर देने वाले की संततियों को संतुष्ट रखेंगे, शुभ आशीष तथा विशेष सहाय देंगे। हे ऋषियों ! उन्हीं पित्तरों की कृपा से दान, अध्ययन, तपस्या आदि सबमें सिद्धि प्राप्त होती है, इसमें तनिक भी सन्देह नहीं है कि वे पितृगण ही हम सबको सत्प्रेरणा प्रदान करने वाले हैं।"
          

Friday, 7 September 2018

American finds peace in S.S. Asharam Ji Bapu Ashram Hardiwar

When Eric Daniel reached India from America and was looking for a nice & peaceful place, he found it next to Maa Ganga.

Sant Shri Asharam Bapuji Ashram, Haridwar still resonates with the vibrations of sacred "Omkar" and one can easily feel the presence of Pujya Gurudev, in the Ashram.

Must watch the Divine Experience of an American here 👇




Monday, 3 September 2018

Happy Janamashtami

#HappyJanamashtami - 3rd September

#MondayMotivation
"सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज।"

Sant Shri Asharam Bapu Ji गुरुकुल, सूरत के विद्यार्थियों द्वारा श्री_कृष्ण_जन्माष्टमी पर मनमोहक कार्यक्रम।

@SSAAGurukul presents- Dahi Handi

Must Watch & Share👇

Thursday, 23 August 2018

GuruPurnima Mahotsav - A Successful Celebration

#परोपकारी_संत_आसाराम_बापूजी के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा आज भी है कायम।

#गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर भारी बारिश के बावजूद #Ashram #Haridwar में पूज्य गुरूदेव की वाटिका दर्शन के लिये उमडीं भक्तों की भीड़।

Must Watch & Share👇


Thursday, 16 August 2018

15th August - #IndependenceDayIndia

"15वीं अगस्त याद दिलाती है कि आजादी दिलाने वालों ने कितनी-कितनी कुर्बानियाँ दीं। अब उस आजादी को बचाये रखना"- Sant Shri Asaram Bapuji Ji





Wednesday, 8 August 2018

श्रावण मास - हरिद्वार में काँवडियों का स्वागत

परम पूज्य संतश्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा श्रावण मास में, हरिद्वार में काँवडियों का स्वागत।
दूर-दूर से आये काँवडियों का खीर वितरण कर, अभिनंदन किया व शुभकामनायें दीं।

Monday, 30 July 2018

Press Release: BHARAT celebrating #GuruPurnima with Sadgurus

गुरु शिष्य परम्परा का महान पर्व गुरुपूर्णिमा
 
Sant Shri Asharam Bapu Ji Ashram Haridwar is also very grateful to Gurudev.
 
Must read 👇

GuruPurnima with Bapuji

"किमत्रं बहुनोक्तेन शास्त्रकोटिशतैरपि,
दुर्लभा चित्तविश्रान्तिः बिना गुरुकृपां पराम्।"
 
कीजिये #Bapuji के एनिमेटेड गुरु पूर्णिमा दर्शन।
 
First ever "3D Animated Darshan" of Pujya Sant Shri Asharam Bapu Ji by Ashram Haridwar on #GuruPurnima
 
नया वीडियो 🎥
जरूर देखें, लाइक और शेयर करे...
 

 

Saturday, 21 July 2018

Milk & Sharbat distribution at Ganga Kinare - Haridwar

Devotees distributing milk & rose sharbat on the occasion of Nirjala Ekadashi, in Haridwar without eating and drinking anything.

#InimitableWelfareActivities by the devotees of Saint Shri Asharamji Bapu show their unwavering faith in Gurudev Pujya #Bapuji

Wednesday, 18 July 2018

Sadhvi Pragyanandji @ AshramHaridwar

"हरि कथा ही कथा, बाकी सब वृथा व्यथा"- श्री श्रीमाँ आनन्दमयी

Sadhvi Pragyanandji from Maa Anandmayi Ashram arrives at Sant Shri Asharam Bapu Ji Ashram, Haridwar & shares her Spiritual experiences with the devotees.
#WeSupportAsaramBapuji


Must watch full video:

Tuesday, 3 July 2018

युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरीजी महाराज के गुरूदेव पर भी लगे झूठे आरोप

युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरीजी महाराज के गुरूदेव पर भी लगे झूठे आरोप...

सदियों से हिन्दू संतो के प्रति लोगों की आस्था तोड़ #हिंदुत्व_पर_प्रहार_क्यों किया जा रहा है?

Being a #Hindu Pujya Asharam Bapu Ji is also facing a lot. Why?

Watch full video 👇


Thursday, 28 June 2018

पूज्य बापूजी के सत्संग में माँ गंगा प्रकट हुईं

जब पूज्य संतश्री आशारामजी बापू के सत्संग में माँ गंगा प्रकट हुईं और पूज्यश्री से प्रार्थना की- "आप यह आश्रम कभी मत छोड़ियेगा..."

जिस देश में महान संतों व पूज्य गुरुओं के दर्शनों के लिये देवगण भी तरसते हैं उस देश में उन पर घोर अत्याचार बड़े विनाश का संकेत है।

पूज्य बापूजी के ब्रह्मपुरी आश्रम, ऋषिकेश में माँ गंगा की अठखेलियाँ देखने के लिये नीचे दिये लिंक पर Click करें, पूरा वीडीओ देखकर Like व Share करें और Suscribe करना तो बिल्कुल ना भूलें 👇


Tuesday, 26 June 2018

23 जून - निर्जला एकादशी


पूज्य संतश्री आशारामजी बापू के भक्तों द्वारा हरिद्वार में सर्वानंद घाट पर निर्जला एकादशी के दिन नि:शुल्क दूध व गुलाब शर्बत का वितरण किया गया। सेवादार स्वयं निर्जल थे अर्थात् पानी भी नहीं पीया था परन्तु दौड़-दौड़ कर बसों, गाड़ियों तथा पैदल चलने वाले राहगीरों की प्यास बुझाते रहे। हिमाचल प्रदेश से पधारे महंत बीरबल गिरिजी महाराज ने, ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी भक्तों का उत्साह देखकर उन्हें आशीर्वाद तो दिया ही, साथ ही पूज्य बापूजी को निर्दोष बताते हुए उनका समर्थन भी किया।








Press Release - Nirjala Ekadashi

Sant Shri Asharam Bapu Ji states in his discourses that human service is the biggest religion. HIS devotees always try, not to forget this.

मानव सेवा ही सर्वोपरि धर्म है। हरिद्वार में बापूजी के भक्तों द्वारा निर्जला एकादशी पर दूध व गुलाब शर्बत वितरण की प्रैस रिलीज:


Saturday, 23 June 2018

Press Release - Rishikesh Satsang

#EndlessSocialServices by Sant Shri Asharam Bapu Ji and HIS disciples giving peace of mind and spreading fraternity in the country.

राष्ट्र की उन्नति व शांति, आध्यात्मिकता के बिना असंभव है और #Bapuji के शिष्य @Satish_Bapji सत्संगों द्वारा यही सन्देश दे रहे हैं। 

ऋषिकेश सत्संग की प्रैस कवरेज :-

Thursday, 21 June 2018

21-June #InternationalYogaDay2018


21-June #InternationalYogaDay2018 
"योग कराये परमात्मा से संयोग" - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस।

How to live a healthy & long life? #LightingUpYourLives with the teachings and Spiritual Discourses of Pujya Asharam Ji Bapu. He is a #SaintForHumanity indeed.

Must Read: 👇


Wednesday, 20 June 2018

16 जून - सत्संग ब्रह्मपुरी आश्रम ऋषिकेश-उत्तराखण्ड

श्रीसतीश भाईजी द्वारा संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, ब्रह्मपुरी ऋषिकेश में सत्संग का एक सत्र दिया गया। लगभग 5 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद ऋषिकेश आश्रम पहुँचने के लिये सभी बेताब थे परन्तु ट्रैफिक जाम की वजह से कोई 6 घण्टे में ब्रह्मपुरी पहुँचा तो कोई 3 घण्टे में। कुछ लोग तो वाहन ना मिलने की वजह से मायूस होकर वापिस घर चले गये। रात 8 बजे सत्संग शुरू हुआ जो लगभग 10.30 बजे तक चला। माँ गंगा की गोद में बसे इस आश्रम में पूज्य गुरुदेव की याद में भक्त ऐसे डूबे कि उन्हें समय का होश ही नहीं रहा। श्री सतीश भाईजी के ध्यान व कीर्तन ने भक्तों को रसमय कर दिया।










Tuesday, 19 June 2018

Satsang @ New Tehri & Rishikesh Ashram

पूज्य संतश्री आशारामजी बापू आश्रम नई टिहरी एवं ऋषिकेश में सत्संग का आयोजन।

#WhyInjusticeWithHinduSaints who dedicated whole life spreading love and peace in the society?

Shri Satish Bapji disciple of Sant Shri Asharam Ji Bapu reached New Tehri and Rishikesh Ashram for Satsang. 

Must read the press release 👇




संतश्री आशारामजी बापू आश्रम नई टिहरी

आईये देखते हैं कुछ तस्वीरें संतश्री आशारामजी बापू आश्रम, नई टिहरी की...

नई टिहरी में, श्रीसतीश भाईजी के सान्निध्य में 13 और 14 जून, दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन जम कर बारिश हुई और आश्रम के अन्दर भाईजी द्वारा कराये गये गहरे ध्यान व सत्संग ने साधकों के हृदयों को भिगो कर रख दिया। पूज्य बापूजी के साथ बिताये दिनों की यादों तथा साधना के अनुभवों के साथ भाईजी ने सभी को बाँध दिया। हिमालय में साधना के लिये नई टिहरी आश्रम बहुत बढ़िया विकल्प है। अन्तिम दिन साधकों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई।